युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार: मौके पर हुई मौत, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

बलौदाबाजार जिले में माता का मेला देखने पहुंचे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।

Updated On 2025-09-28 12:40:00 IST

पुलिस टीम कर रही जांच 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नवरात्रि उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां माता का मेला देखने पहुंचे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम गोपल साहू है। वह ग्राम मुड़पार का रहने था। हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर सुहेला में पूरे 9 दिन माता का मेला लगता है, जिसे देखने आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। गोपल साहू भी मेला देखने गया था इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने युवक के पेट, सीना पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात युवकों की तलाशी की जा रही है। हत्या किस तरह हुई और घटना का सटीक समय क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सुहेला थाना प्रभारी कर पराग बंजारा अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हुए हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है।

पति-पुत्र ने की थी महिला की हत्या
वहीं 24 सितंबर को राजधानी रायपुर में डेढ़ वर्ष पुरानी हत्या के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया था। खमतराई थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पति और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने महिला का दबाकर हत्या की थी और मामले को छिपाने की कोशिश की थी। डीएनए टेस्ट के आधार पर सच्चाई सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

आरोपियों ने की थी पुलिस को गुमारह करने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, मृतका कांति साहू की हत्या उसके ही पति डोमर साहू और पुत्र धरम राज साहू ने मिलकर की थी। घटना के समय आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन सबूतों के अभाव में मामला ठंडा पड़ गया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने डीएनए जांच कराई, जिसमें दोनों आरोपियों की संलिप्तता साबित हो गई।

Tags:    

Similar News