अल्ट्राटेक संयंत्र में श्रमिकों से अवैध वसूली: मजदूरों को भड़का कर चक्काजाम कराने का आरोप, फर्जी यूनियन नेता गिरफ्तार
बलौदा बाजार के सुहेला थाना क्षेत्र में अल्ट्राटेक संयंत्र के मजदूरों को उकसा कर अवैध वसूली करने वाले फर्जी यूनियन नेता दिलीप वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सुहेला पुलिस ने आरोपी दिलीप वर्मा को किया गिरफ्तार
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकूरदी में मजदूरों को उकसाकर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने कथित श्रमिक नेता दिलीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर संविदा श्रमिकों को परेशान करने, झूठे प्रलोभन देने और संयंत्र के मुख्य द्वार पर चक्काजाम कराने का आरोप है।
मजदूरों को डराकर कराया चक्काजाम
पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद को मजदूर यूनियन का अध्यक्ष बताकर श्रमिकों पर गलत दबाव बनाया। उन्हें भ्रामक बातें बताकर काम ठप करने के लिए उकसाया गया और संयंत्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर चक्काजाम कराया गया, जिससे संयंत्र संचालन पर असर पड़ा।
अवैध वसूली और जान से मारने की धमकी
आरोपी दिलीप वर्मा और उसके सहयोगियों ने कर्मचारियों से जबरन पैसे की वसूली की। पैसे देने से मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस पूरे मामले ने संयंत्र प्रबंधन और प्रशासन को सतर्क कर दिया।
संगठित अपराध और ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज
प्रार्थी की शिकायत पर थाना सुहेला में संगठित अपराध, ब्लैकमेलिंग और धमकी सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई।
38 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, अन्य साथियों की तलाश जारी
38 वर्ष का दिलीप वर्मा, निवासी ग्राम खम्हरिया (थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर) पुलिस की पकड़ में आ चुका है। पूछताछ में उसने अपने अपराध स्वीकार किए हैं। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है, वहीं उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।