7 पुलिस अफसर-कर्मी बने 'COP OF THE MONTH': बलौदा बाजार एसपी ने किया सम्मानित

बलौदा बाजार जिले में युवती की हत्या करने वाले साइको किलर और फल विक्रेता हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।

Updated On 2025-11-19 19:37:00 IST

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले में पुलिस अधीक्षिका भावना गुप्ता के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ में बड़ी सफलता हासिल की गई है। जिले में घटित दो जघन्य हत्याकांडों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न सिर्फ पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया, बल्कि जिले भर में पुलिस की कार्यकुशलता का मजबूत संदेश भी दिया। पुलिस टीम के इस उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए अक्टूबर 2025 के लिए 7 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को 'COP OF THE MONTH' सम्मान प्रदान किया गया।

अमित गिरी हत्या प्रकरण में काम आई पलारी थाने की तत्परता
25 अक्टूबर की रात ग्राम वटगन के फल विक्रेता अमित गिरी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल धारा 103(1), 61(2), 238क, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। निरीक्षक हेमंत पटेल और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व निरंतर निगरानी के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित और प्रभावी जांच प्रक्रिया को दर्शाती है।


तेजस्विनी पटेल हत्याकांड में सायबर सेल को मिली तकनीकी कामयाबी
ग्राम चरौटी में हुई तेजस्विनी पटेल हत्या मामले में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य और उनकी टीम ने डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह प्रकरण जिले में तकनीकी जांच क्षमता का मजबूत उदाहरण बनकर सामने आया।

चयनित 'COP OF THE MONTH' के नाम इस प्रकार हैं-

  • निरीक्षक हेमंत पटेल – थाना प्रभारी, पलारी
  • निरीक्षक प्रणाली वैद्य – प्रभारी, सायबर सेल
  • सहायक उप निरीक्षक नवीन शुक्ला – सायबर सेल
  • सहायक उप निरीक्षक राजेश सेन थाना पलारी
  • आरक्षक 625 राजेश कुमार नवरंगे – थाना पलारी
  • आरक्षक 627 कृष्णा यादव – थाना पलारी
  • आरक्षक 973 अजय यादव सायबर सेल

एसपी भावना गुप्ता ने बढ़ाया टीम का मनोबल
सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षिका ने कहा कि, जिले की पुलिस ने कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए दो गंभीर हत्याकांडों को सुलझाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह उपलब्धि पूरे पुलिस विभाग के लिए गौरव का विषय है।

Tags:    

Similar News