बलौदा बाजार में SIR समीक्षा तेज़: 89% गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा, 9 लाख से अधिक तक पहुँचे पत्रक

बलौदा बाजार में SIR के तहत 89% से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। कलेक्टर और टीम की लगातार फील्ड मॉनिटरिंग से प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-02 10:41:00 IST

SIR मतदाता सहायता केंद्र

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन और निरंतर मॉनिटरिंग के चलते अब तक जिले में 89 प्रतिशत से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों- कसडोल, बलौदा बाजार और भाटापारा में कुल 9,49,277 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 9,46,000 से अधिक मतदाताओं तक गणना पत्रक पहुँचाए जा चुके हैं, जबकि 8,45,994 गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर लिया गया है।

विधानसभा-वार प्रगति

विधानसभा क्षेत्र

डिजिटाइज किए गए गणना पत्रक

कसडोल

34,620

बलौदा बाजार

2,66,338

भाटापारा

2,33,454


ब्लू ऐप से पारदर्शी प्रक्रिया
इस वर्ष SIR प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए सभी विवरणों को ब्लू ऐप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा रहा है। यह तकनीकी व्यवस्था तेज़ और त्रुटिरहित डेटा संकलन में मददगार साबित हो रही है। जिले भर में यह कार्य लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

प्रशासन की कड़ी मॉनिटरिंग
कलेक्टर से लेकर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी तक सभी अधिकारी गांव-गांव जाकर सर्वे की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। जहां भी किसी प्रकार की कमी या त्रुटि दिखाई दे रही है, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं। फील्ड विजिट और रियल-टाइम रिपोर्टिंग के चलते SIR प्रक्रिया अब अंतिम चरण की ओर तेजी से बढ़ रही है।

Tags:    

Similar News