गर्भवती महिला की मौत के बाद अस्पताल में छापा: 12वीं पास युवक कर रहा था मरीजों का ऑपरेशन, संस्कार हॉस्पिटल सील

बलौदा बाजार स्थित संस्कार हॉस्पिटल पर SDM और BMO की संयुक्त टीम ने छापेमारी की, अस्पताल तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था और एक 12वीं पास युवक ऑपरेशन कर रहा था।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-01 11:31:00 IST

SDM और BMO टीम की छापेमारी

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी में स्थित संस्कार हॉस्पिटल पर प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। SDM रामरतन दुबे और BMO की संयुक्त टीम ने हॉस्पिटल में छापेमारी कर कई हैरान करने वाले खुलासे किए, जिनसे ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गए हैं।

तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था अस्पताल
जांच के दौरान सामने आया कि संस्कार हॉस्पिटल पिछले तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। यह न केवल नर्सिंग होम एक्ट का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की जान जोखिम में डालने जैसा अपराध है। आश्चर्यजनक बात यह रही कि इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद अस्पताल में निर्बाध रूप से इलाज जारी था।

गर्भवती महिला की मौत के बाद आई कार्रवाई
बीते माह एक गर्भवती महिला की मौत के बाद इस अस्पताल पर सवाल उठने लगे थे। उसी मामले की प्रारंभिक जांच ने कई अनियमितताएं उजागर की थीं, जिसके आधार पर आज कई बड़ी कार्रवाई की गई।

12वीं पास युवक कर रहा था ऑपरेशन
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि दुखित राम साहू नाम का 12वीं पास युवक मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था। न कोई डिग्री, न मेडिकल रजिस्ट्रेशन, फिर भी वह सर्जरी से लेकर अन्य गंभीर प्रक्रियाओं तक में शामिल पाया गया। प्रशासनिक टीम इसे गंभीर स्तर की मेडिकल धोखाधड़ी मान रही है।


न नियम, न डॉक्टर, न स्टाफ- फिर भी चल रहा था इलाज
छापेमारी में यह भी पाया गया कि अस्पताल में कोई योग्य डॉक्टर तैनात नहीं था, न रजिस्टर्ड नर्सिंग स्टाफ मौजूद था, और न ही आवश्यक मेडिकल सुविधाएँ और उपकरण उपलब्ध थे, इसके बावजूद यहां बड़े ऑपरेशन तक किए जा रहे थे साथ ही कई दस्तावेज भी अधूरे या फर्जी पाए गए।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी
SDM रामरतन दुबे के अनुसार, जांच में गंभीर गड़बड़ियां पाई गई हैं और अस्पताल संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
कटगी और आसपास के क्षेत्रों में इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही उनके जीवन के लिए सीधा खतरा है।

Tags:    

Similar News

बिना पंजीयन चल रहा था रियल इस्पात प्लांट: नियमों की खुली अवहेलना से गई 6 मजदूरों की जान, श्रम कानूनों की भी अनदेखी

उछलकर कार पर पलटी पिकअप: अजीबो गरीब हादसा CCTV में हुआ कैद

अबूझमाड़ में दिखा डबल इंजन की सरकार का भरोसा: यात्री बस में सवार होकर कुरूषनार गांव पहुंचे सीएम साय

गढ़बेंगाल घोटुल में गूंजी मांदर की थाप: सीएम साय बोले- आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों की शरारत: खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों को लगा दी आग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन की दस्तक: कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण