बलौदा बाजार में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन: सांसद बृजमोहन, मंत्री वर्मा भी 8 किमी.पैदल चले

बलौदाबाजार में मंगलवार को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। यह यात्रर लगभग 8 किमी. लंबी रही।

Updated On 2025-11-11 19:16:00 IST

सांसद बृजमोहन अग्रवाल

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में बलौदाबाजार- प्रशासन द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' भव्य पद यात्रा का आयोजन किया गया।

यह यात्रा ग्राम सकरी से प्रारंभ होकर लिमही, गोंड खपरी, पहादा होते हुए सिविल लाइन अटल परिसर बलौदा बाजार में संपन्न हुई। लगभग 8 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, एसडीएम, एसपी सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं जिलेभर से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल हुए। 

देशभक्ति के नारों से गूंजा वातावरण
पदयात्रा के दौरान सहभागी हाथों में तिरंगा झंडा लिए देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर रहे थे। मार्ग में आने वाले गांवों में ग्रामीणों ने गुलाब पुष्प बरसाकर यात्रियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था। इस अवसर पर वक्ताओं ने नशा और अपराध मुक्त समाज के निर्माण के साथ राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

सभी ने सरदार पटेल को किया नमन
अटल परिसर में कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल को नमन करते हुए यह संदेश दिया कि, हम सब एक हैं, हमारा भारत एक है, और एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

Tags:    

Similar News