खुले मालवाहकों में ठूंसे गए बच्चे: सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे बलौदा बाजार

बलौदा बाजार में मंगलवार को खेल महोत्सव का समापन होने के बाद हाई स्कूल के बच्चों को खुले मालवाहकों में ठूंसकर घर भेजा गया। यह अफसरों की बड़ी लापरवाही है।

Updated On 2025-11-18 18:29:00 IST

30 से 40 बच्चे मालवाहक में ठूंसकर भेजे गए 

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। मंगलवार को बलौदाबाजार जिले में सांसद खेल महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान अफसरों की ओर से बड़ी लापरवाही देखने को मिली। मालवाहक वाहनों (पिकअप) में 30–40 बच्चों को ठूंसकर भेजा गया घर। खुले मालवाहक में बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए घरों की ओर रवाना हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलौदा बाज़ार जिले में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में मंगलवार को गंभीर लापरवाही देखने को मिली। कार्यक्रम के समापन के बाद जब बच्चे घर लौट रहे थे, तभी आयोजक समिति और स्कूल प्रबंधन की बड़ी चूक सामने आई। 

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार 30 से 40 बच्चे मालवाहक वाहन (लॉरी/लोडिंग वाहन) में ठूंसकर भेजे गए, जिसमें ठंड के कारण बच्चे कांपते हुए दिखाई दिए। यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा और जान के साथ सीधी लापरवाही मानी जा रही है।

अभिभावकों में नाराजगी
स्थानीय लोगों ने कहा कि, इतने बड़े आयोजन में परिवहन व्यवस्था की कोई उचित तैयारी नहीं की गई थी। बच्चों को घर भेजने के लिए सुरक्षित वाहनों की व्यवस्था न होना आयोजकों और स्कूल प्रबंधन की गंभीर जिम्मेदारी को दर्शाता है। मामले को लेकर अभिभावकों में नाराज़गी है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठने लगी है। यह घटना सवाल खड़े करती है कि, बच्चों की सुरक्षा के प्रति इतनी उदासीनता क्यों?

Tags:    

Similar News