बंद गौठान में अवैध शराब का कारोबार: पुलिस की छापेमारी में मिली 140 लीटर शराब, बड़े बर्तन और डिस्टिलिंग का सेटअप जब्त
बलौदा बाजार जिले के बंद गौठान में महुआ शराब बनाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
बड़े बर्तन और डिस्टिलिंग का सेटअप बरामद
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के बंद गौठान में महुआ शराब का कारखाना चल रहा था। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने बंद पड़े गौठान के कमरे में छापा मारकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। मुखबिर की पक्की सूचना पर की गई इस गोपनीय दबिश में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी का है। जहां पर बंद गौठान के कमरे में शराब बनाने का पूरा तंत्र मिला है। इस दौरान पुलिस ने 54 बोरी महुआ पास, 140 लीटर तैयार शराब, गैस सिलेंडर, बड़े बर्तन और डिस्टिलिंग का पूरा सेटअप बरामद हुआ है। गांव के बाहर गौठान में बने इस गुप्त शराब फैक्ट्री का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस की दबिश के दौरान अवैध रूप से शराब बनाने वाले आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने सारा सामान जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है।