25 माह में पैसा डबल: झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

बलौदा बाजार में 'मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी’ के नाम पर चल रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा, पहले भरोसा जीतने के लिए लौटाते थे थोड़ी रकम फिर करते थे करोड़ों की ठगी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-22 11:16:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में तीनो आरोपी

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिले के लवन क्षेत्र में पैसा डबल योजना के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम से चल रहे इस फर्जी नेटवर्क के सदस्य 25 महीने में निवेश की राशि डबल लौटाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे।

निवेश पर डबल रिटर्न का झांसा
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को लालच देते थे कि यदि वे कंपनी में निवेश करेंगे तो 25 महीने के भीतर उनका पैसा दोगुना होकर वापस मिलेगा। पहले कुछ निवेशकों को छोटी रकम वापस कर उनका विश्वास जीता गया और फिर बड़े स्तर पर ठगी को अंजाम दिया गया।

इक्विटस बैंक के चेक से बनाया भरोसा
आरोपियों ने लोगों का विश्वास पाने के लिए इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेक भी दिए, जिससे निवेशकों को लगा कि कंपनी वैध है। इसी बहाने क्षेत्र के कई लोग इस ठगी के शिकार हो गए।

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
शिकायतों के आधार पर लवन पुलिस ने जांच शुरू की और सबूत जुटाने के बाद मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि ठगी का नेटवर्क किन-किन जिलों तक फैला हुआ है।

Tags:    

Similar News