अंडरब्रिज से रेल पटरी पर गिरे दो युवक: लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान, देखिए वीडियो

बालोद जिले में बाइक सवार दो युवक 40 फीट गहरे रेलवे अंडरब्रिज से नीचे पटरी पर गिर गए। लोको पायलट की तत्परता से ट्रेन रुक गई और दोनों युवकों की जान बच गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-06 11:41:00 IST

बाइक समेत 40 फीट नीचे गिरने पर टूटे दोनों के पैर

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जब बाइक सवार दो युवक लगभग 40 फीट नीचे रेलवे पटरी पर गिर पड़े। नीचे से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक लगाकर उनकी जान बचाई।

40 फीट नीचे जा गिरे दोनों युवक
दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में बने रेलवे अंडरब्रिज पर बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सीधे नीचे रेल पटरी पर जा गिरे। एक युवक पटरी पर गिरा, जबकि दूसरा नाली में जमा पानी में जा गिरा। दोनों के पैर टूट गए।

लोको पायलट ने दिखाई सतर्कता, ट्रेन रोककर बचाई जान
इसी दौरान उसी ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। लोको पायलट ने युवकों को अचानक नीचे गिरते देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। कुछ ही दूरी पर ट्रेन रुक गई। लोको पायलट मौके पर पहुंचा तो दोनों युवक दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे।

घायल युवक बोले- ‘प्लीज उठा दो, मम्मी को फोन करना है’
लोको पायलट के मुताबिक युवक बार-बार कह रहे थे कि- प्लीज उठा दो, मेरे दोनों पैर टूट गए, बाहर निकाल दो मम्मी को फोन करना है। इसके बाद लोको पायलट ने 112 में कॉल कर एंबुलेंस बुलाई।

112 टीम ने अस्पताल पहुंचाया, वीडियो वायरल
सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News

बस्तर के लाल ने कोटा में जगाई अपनी अलख: शिक्षक मनीष कुमार अहीर 'हरित योद्धा' सम्मान से हुए सम्मानित

अधिकारीरास के ग्रामीणों का 10 वर्षों का इंतजार खत्म: महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने किया उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

दरभा मंडल की 209 छात्राओं को मिली साइकिलें: विधायक किरण देव बोले- सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा की राह हुई आसान