छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: कांग्रेस ने पहले दिन के सत्र का किया बहिष्कार, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

आज से छत्तीसगढ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवीन प्रारंभ होगा। सत्र पहले दिन की कार्यवाही विजन 2047 की चर्चा का विपक्ष ने बहिष्कार किया है।

Updated On 2025-12-14 10:54:00 IST

कांग्रेस ने पहले दिन सत्र का किया बहिष्कार

रायपुर। छत्तीसगढ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवीन विधानसभा भवन में आज से शुरू होगा। 17 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कुल चार बैठकें होंगी।शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं पहले दिन होने वाली विजन 2047 की चर्चा का कांग्रेस ने सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सत्र में विपक्ष बिजली बिल, बढ़ती महँगाई, क़ानून व्यवस्था कैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

मंत्रणा समिति की बैठक शुरू
विधानसभा के समिति कक्ष में विधानसभा के कार्य मंत्रणा समिति की बैठक चल रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक मौजूद हैं। विधानसभा के कार्य संचालन को लेकर हो मंत्रणा रही है।

विपक्ष के सवालों के जवाब देने की तैयारी
शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले रविवार रात्रि में मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस दौरान शीतकालीन सत्र की तैयारीयों पर चर्चा की जाएगी। वहीं सत्तापक्ष ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी भी पूरी कर ली है, जिसमें तथ्यों और आंकड़ों के साथ जवाब देने पर चर्चा होना बाकि है।

Tags:    

Similar News

बिना पंजीयन चल रहा था रियल इस्पात प्लांट: नियमों की खुली अवहेलना से गई 6 मजदूरों की जान, श्रम कानूनों की भी अनदेखी

उछलकर कार पर पलटी पिकअप: अजीबो गरीब हादसा CCTV में हुआ कैद

अबूझमाड़ में दिखा डबल इंजन की सरकार का भरोसा: यात्री बस में सवार होकर कुरूषनार गांव पहुंचे सीएम साय

गढ़बेंगाल घोटुल में गूंजी मांदर की थाप: सीएम साय बोले- आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों की शरारत: खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों को लगा दी आग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन की दस्तक: कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण