शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: औद्योगिक इकाइयों में अव्यवस्था का मुद्दा गूंजेगा, प्रथम अनुपूरक बजट पर भी होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा के आसार है। ध्यानाकर्षण में औद्योगिक इकाइयों में अव्यवस्था का मुद्दा गूंजेगा।

Updated On 2025-12-16 09:18:00 IST

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा के आसार 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज सदन में कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा के विभागों पर प्रश्न पूछे जायेंगे। जिस पर मंत्री दयालदास बघेल, राजेश अग्रवाल, श्यामबिहारी जायसवाल भी जवाब देंगे। वहीं ध्यानाकर्षण में औद्योगिक इकाइयों में अव्यवस्था का मुद्दा गूंजेगा।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण लगाया है। सिहावा में 18 शाला भवनों की जर्जर स्थिति पर कांग्रेस विधायक अंबिका मरकाम मुद्दा उठाएंगी। वहीं प्रथम अनुपूरक बजट पर सदन में आज चर्चा होगी।

दूसरे दिन सदन में हुआ जोरदार हंगामा
वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को बेरोजगारी भत्ता के मसले पर जोरदार हंगामा हुआ। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने इस मसले पर वॉकआउट कर दिया। दरअसल कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल पूछा कि, बेरोजगारों को भत्ता दे रहे हैं या नहीं। इस पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा- हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने वाला बना रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- पिछले सत्र में जानकारी दी गई थी कि, योजना चालू है, जब योजना प्रारंभ है तो युवाओं को भत्ता क्यों नहीं दे रहे हैं?

जमकर हंगामे के बाद विपक्ष का वॉकआउट
इसके बाद युवाओं को रोजगार देने पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। सदन में जमकर नारेबाजी और हंगामा होने लगा। काफी हंगामा और हो हल्ले के बाद संतोषजनक जवाब ना मिलने पर विपक्ष ने बेरोजगारी भत्ता नहीं देने पर सदन से बहिर्गमन किया।

चंद्राकर का कांग्रेसियों पर तंज, पूछा- दिल्ली गए थे या हैदराबाद
कार्यवाही के दौरान अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से पूछा दिल्ली गए थे या हैदराबाद, राहुल गांधी को फुटबॉल खेलते देखा या नहीं। इस पर महंत ने कहा- कल तो आप हमारी जगह थे। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा- मैं कल भी अपनी ही जगह था। भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर से पूछा- आप क्या खेल रहे थे।

Tags:    

Similar News