अमेठी एनीकट हुआ लबालब: जान जोखिम में डाल ट्रक में सवार होकर पार कर रहे लोग, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

बलौदा बाजार जिले में मालवाहक ट्रक में सवार होकर बड़ी संख्या में लोग पुल पार करते नजर आए। एक से डेढ़ फीट तक पानी बहने के दौरान भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।

Updated On 2025-10-13 10:27:00 IST

ट्रक में सवार होकर एनीकट पार करते हुए ग्रामीण

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गंभीर लापरवाही करने का मामला सामने आया है। यहां के पलारी तहसील क्षेत्र स्थित महानदी किनारे अमेठी गांव के पास बने एनीकेट पर बारिश के बाद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसी बीच स्थानीय लोग ट्रक में सवार होकर नदी पार करते हुए दिखाए दिए। थोड़ी सी भी चूक लोगों की जान को खतरे में डाल सकता है इसके बाद भी मानने को तैयार नहीं है।

दरअसल, पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण महानदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से जोखिम भरा हो गया है। बावजूद इसके, स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को एक मालवाहक ट्रक में सवार बड़ी संख्या में लोग पुल पार करते नजर आए, जबकि उस समय पुल पर एक से डेढ़ फीट तक पानी बह रहा था।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से पहले ही चेतावनी जारी की गई थी कि जब तक पानी पुल के ऊपर बह रहा हो, तब तक नदी पार न करें। इसके बावजूद चेतावनी को अनदेखा करते हुए लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।


लोग मनमाने पार कर रहे पुल
ग्रामीणों का कहना है कि, मौके पर न तो पुलिस की तैनाती है और न ही कोई अवरोधक बैरिकेड लगाए गए हैं, जिससे लोग आसानी से पुल पार कर जा रहे हैं। यह स्थिति किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक नदी का पानी कम नहीं हो जाता, तब तक पुल पर कड़ी निगरानी रखी जाए और आवागमन को पूरी तरह से रोका जाए।

Tags:    

Similar News