युवती के साथ दरिंदगी: दुष्कर्म कर नाले में फेंका, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती से युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोपी ने युवती से मारपीट कर दुष्कर्म किया और नाले ने फेंक दिया।
दुष्कर्म का आरोपी इंदल साय किंडो
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर से एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां एक युवक ने मिलने के बहाने पहले अपनी प्रेमिका को बुलाया फिर उससे शारीरिक संबंध की इच्छा जताई। प्रेमिका जब तैयार नही हुई तब गुस्साए युवक ने पहले उसकी कुटाई की फिर उसके साथ जबरन अनाचार किया।
इतने में युवक का मन नही माना तब उसने अपनी प्रेमिका को उठाकर पुलिया के नीचे नाले में फेंककर फरार हो गया। इस घटना के बाद बेहोश हुई प्रेमिका ने होश आने के बाद घरवालों को सूचित किया और रात को थाने आकर युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूरा दिन घुमाने-फिराने के बाद पहुँचा सुनसान पुलिया के पास
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम हर्राटिकरा निवासी 22 वर्षीय इंदलसाय किंडो गुरुवार को दिन में मिलने का बहाना बनाकर अपनी प्रेमिका को बुलाया। उसके बुलावे पर जब प्रेमिका उससे मिलने आई तब वह पूरा दिन उसे बाइक में बैठाकर घुमाता रहा। अंधेरा होने के बाद वह अपनी प्रेमिका को घुमाते हुए ग्राम आरा दर्रापारा स्थित सुनसान पुलिया के पास पहुँचा। जहाँ उसने प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया।
पीड़िता ने घरवालों को किया सूचित
बता दें कि, प्रेमिका के मना करने से नाराज युवक ने पहले प्रेमिका की कुटाई की और उसे डराया धमकाया। जब प्रेमिका डर गई, तब उसने उसके साथ जबरन अनाचार किया। इसके बाद भी जब युवक का गुस्सा शांत नही हुआ तब उसने अपनी प्रेमिका को गोद में उठाकर पुलिया के नीचे फेंक कर मौके से फरार हो गया। युवक द्वारा पुलिया के नीचे फेंके जाने के बाद युवती बेहोश हो गई। जब होश में आई तब उसने घरवालों को सूचित किया।
इलाज के बाद थाने पहुंची पीड़िता
घरवाले मौके पर पहुँचे और उसे पुलिया से बाहर निकाला और उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुँचे। उपचार के बाद पीड़ित युवती घरवालों संग थाने पहुँची और युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी सी आर चंद्रा ने दलबल समेत दबिश देते रात को ही युवक को घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।
नाबालिग से दुष्कर्म
वहीं कुछ सप्ताह पूर्व लोरमी पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया था। थाना चिल्फी क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और सटीक रणनीति के चलते यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 15 अक्टूबर का है। एक वृद्धा ने थाने मेम रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग नातिन के साथ गांव के सूर्यकांत कोसले उर्फ़ जयसूर्यदर्शनकाल कोसले ने खेत के मकान में जबरन दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध, बीएनएस और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
खेत-खार में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा के नेतृत्व में दो टीम गठित कीं। साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर टीम ने ग्राम फुलझर के खेत-खार में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा, सउनि. रामकुमारी यादव, लव सिंह ध्रुव, प्रआर. सिद्धेश्वर बंजारे, आरक्षक मुकेश कुर्रे, प्रशांत कुर्रे, विजय साहू, त्रिलोकी पटेल एवं महिला आरक्षक संगीता बर्मन की अहम भूमिका रही।