अंबिकापुर में दिन दहाड़े चाकूबाजी: युवक ने पेट्रोल पंप की महिला कर्मी पर ताबड़तोड़ वार कर ले ली जान

अंबिकापुर के चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप में कार्यरत महिला कर्मचारी पर प्रेमी ने चाकू से वार कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Updated On 2025-10-02 16:06:00 IST

युवक महिला कर्मचारी को चाकू मारते हुए

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में कार्यरत महिला कर्मचारी पर एक युवक ने चाकू से वार कर दिया था। जिससे महिला लहू -लुहान हालत में नीचे जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम योगेंद्र पैकरा है। वह ग्राम कुसमी का रहने वाला है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीस टीवी वीडियों में आप देख सकते है कि, गुरूवार को अंबिकापुर के चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में एक युवक बाइक से आता है, फिर देखते ही देखते महिला कर्मचारी पर चाकू से वार कर देते है। वहीं महिला कर्मचारी को बचाने के दौरान एक कर्मचारी भी घायल हो गया। इसके बाद महिला कर्मचारी को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मामला प्रेम प्रंसग से जुड़ा बताया जा रहा
बताया जा रहा है कि, मृतका युवती बलरामपुर जिले की रहने वाली थी। वहीं वरदात को अंजाम देने के बाद युवक चाकू छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आरोपी युवक को आम नागरिकों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। 

बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
इधर, जशपुर जिले में बोलेरो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया। मामला सिटी कोतावाली थाना क्षेत्र के एनएच-43 स्थित गम्हरिया घट की है। वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इस मार्ग में आए दिन हो रहे हादसे को लेकर ग्रामीण प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।


Tags:    

Similar News