अंबिकापुर में हाथियों का आतंक: NH-43 पर डटा हाथियों का बड़ा दल, युवक को कुचलकर मार डाला

अंबिकापुर के लाल माटी जंगल में 25 हाथियों का डटा दल, जिनमें में से एक हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई हैं।

Updated On 2025-10-14 16:29:00 IST

लाल माटी जंगल में हाथियों का दल

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का आतंक फैल गया है, लाल माटी जंगल में डेरा डाले हाथियों के दल ने सोमवार रात एक युवक को कुचलकर मार डाला। यह हादसा ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास हुआ, जहाँ युवक की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक की पहचान भोपाल निवासी के रूप में हुई है।

जंगल में डटे हैं 25 हाथियों का दल
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लाल माटी के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से 25 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन हाथियों की गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात को यह दल बस्ती के नजदीक आ पहुंचा, जहाँ एक युवक उनकी चपेट में आ गया।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हाथियों ने आसपास के खेतों में लगी फसल को भी रौंद दिया, जिससे कई एकड़ में नुकसान हुआ है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और कई लोग रातभर अपने घरों से बाहर नहीं निकले। सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाईवे NH-43 लाल माटी मार्ग पर आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस जवान ग्रामीणों को जंगल के उस हिस्से से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं, अधिकारियों के अनुसार, हाथियों को सुरक्षित दिशा में जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएँ
गौरतलब है कि सरगुजा और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों में हाथियों के हमलों की घटनाएँ लगातार बढ़ी हैं, वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय जंगल या खेतों की ओर न जाएँ और किसी भी गतिविधि की जानकारी तत्काल वन अमले को दें।

Tags:    

Similar News