रकबा सत्यापन में लापरवाही से किसान परेशान: सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार
बलौदा बाजार जिले के किसान रकबा सत्यापन में लापरवाही से परेशान हैं। जिसके बाद अब सोनाखान क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे सोनाखान क्षेत्र के सैकड़ों किसान
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन बलौदा बाजार जिले के सोनाखान अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोसला, अर्जुनी, महाराजी, महकानी, दलदलीकछार, कुंकुरीकछार, सरयापाली, सिरसिला और गोंडरखुंटा के सैकड़ों किसानों की गिरदावरी अब तक सत्यापित नहीं की गई है।
किसानों ने बताया कि, एग्री स्टेट पोर्टल में उनकी भूमि का रकबा वास्तविकता से कम दर्ज हो रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को सैकड़ों किसान बलौदा बाजार जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि, वे कई वर्षों से अपने खेतों में धान की खेती करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार रकबा कम दर्ज होने से धान विक्रय और खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
कई बार कर चुके हैं शिकायत
इसके पूर्व भी किसानों ने कई बार शिकायत की थी, परंतु हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। किसानों का आरोप है कि गिरदावरी का कार्य पंचायत सचिवों को सौंपा गया है, लेकिन लापरवाही और अपडेट डेटा न डालने के कारण रकबा गलत दर्ज हुआ है।
किसानों ने रखी सत्यापन की मांग
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि, तत्काल सभी प्रभावित ग्रामों की भूमि का रकबा और गिरदावरी सत्यापन किया जाए, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य पर धान बेचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।