Tej Pratap Yadav: चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यादव बने ब्लॉगर, लॉन्च किया नया YouTube चैनल 'TY VLOG'

बिहार चुनाव हारने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नया YouTube चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया है। पहले ही वीडियो में डेयरी मिल्क फैक्ट्री का व्लॉग दिखाया, जिसे हजारों व्यूज़ मिले हैं। जानें पूरी खबर।

Updated On 2025-11-23 16:44:00 IST

Tejpratap Yadav (file photo)

Tej Pratap Yadav TY VLOG: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ सीट से चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप तीसरे स्थान पर रहे। उनकी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के सभी प्रत्याशी भी चुनाव हार गए। 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद उन्होंने 17 नवंबर को अपना नया ब्लॉगिंग चैनल शुरू किया।

चैनल पर अपलोड किए गए पहले वीडियो में तेज प्रताप ने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का व्लॉग दिखाया है। इसमें दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार दूध की पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाया है। इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यू और 3,500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

Full View

यूजर्स तेज प्रताप के इस नए ब्लॉगिंग अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पहले भी उनके कई वीडियो और रील्स वायरल हो चुके हैं, और अब चुनाव के बाद वे फिर से व्लॉगिंग में एक्टिव हो गए हैं।

बता दें कि बिहार चुनाव के दौरान तेज प्रताप को केंद्र सरकार की ओर से वाई-प्लस सुरक्षा मिली थी। 2015 में वे पहली बार महुआ सीट से विधायक बने थे और नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और बाद में वन एवं पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News