बिहार चुनाव 2025: मुस्लिम वोट बैंक पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, RJD को दिया ऑफर

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुस्लिम वोटरों को लेकर RJD और महागठबंधन को ऑफर दिया। कहा – जहां आप मुस्लिम उम्मीदवार देंगे, वहां जनसुराज प्रत्याशी नहीं उतारेगा।

Updated On 2025-10-07 14:27:00 IST
प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत महागठबंधन के दलों को सीधे तौर पर चुनौती दी है। उन्होंने मुस्लिम वोटरों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।

प्रशांत किशोर का RJD को ऑफर

गया में आयोजित सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, ''अगर आरजेडी और महागठबंधन दलों को सच में मुसलमानों की चिंता है तो वे तय करें कि जिस सीट पर वे मुस्लिम उम्मीदवार उतारेंगे वहां जन सुराज मुसलमान प्रत्याशी नहीं देगा। बदले में वे भी यह वादा करें कि जहां से जन सुराज मुसलमान को उम्मीदवार बनाएगा वहां से वे भी मुसलमान को टिकट नहीं देंगे। अगर उन्हें भाजपा को हराने की इतनी ही चिंता है तो ये घोषणा करके दिखाएं।''

किशोर ने कहा कि RJD और सहयोगी दल इस शर्त को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

बिहार के युवाओं और रोजगार पर फोकस

प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका सपना ऐसा बिहार बनाने का है, जहां छठ पूजा के बाद कोई भी बच्चा 10-12 हजार रुपये कमाने के लिए राज्य छोड़कर बाहर न जाए।

उन्होंने कहा, ''हम ऐसा बिहार बनाएंगे जहाँ पढ़ाई भी होगी, रोजगार भी मिलेगा और सम्मान भी मिलेगा। बिहारियों को गाली दी गई है, उस अपमान का बदला हम सम्मान से देंगे।''

भ्रष्टाचार करने वाले नेता बच नहीं पाएंगे

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने कहा, ''जब जन सुराज की सरकार बनेगी तो बिहार के सौ सबसे भ्रष्ट नेता और अफसर चिन्हित किए जाएंगे और उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी।''

Tags:    

Similar News