बेतिया में PM मोदी की चुनावी सभा: बोले- NDA की जीत तय है, अगली बार शपथ ग्रहण में आऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेतिया में अपने बिहार चुनाव अभियान की आखिरी रैली को संबोधित किया।

Updated On 2025-11-08 15:32:00 IST

PM MODI।

बेतिया (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेतिया में अपने बिहार चुनाव अभियान की आखिरी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “बेतिया में मेरे बिहार के चुनाव अभियान की समापन सभा है। 11 नवंबर को हमें सिर्फ सीटें नहीं, हर बूथ जीतना है। मैं जीत के विश्वास के साथ जा रहा हूं। अब NDA के शपथ ग्रहण में आऊंगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि चंपारण की धरती का देश के इतिहास में बड़ा महत्व रहा है, क्योंकि यहीं गांधी जी को महात्मा की उपाधि मिली थी। उन्होंने कहा, “जब हम विकसित बिहार का संकल्प लेकर चल रहे हैं, तो इस धरती का सहयोग अहम रहेगा।”

मोदी का तीखा प्रहार

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “जंगलराज वालों ने सत्याग्रह की भूमि को लठैतों का गढ़ बना दिया था। उस समय महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल था। जहां कानून खत्म होता है, वहां रंगदारी शुरू होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “आपने नीतीश कुमार का सुशासन देखा है। बिहार को जंगलराज से बचाना आपकी जिम्मेदारी है। जंगलराज को हराने का मतलब सिर्फ कांग्रेस-राजद को हराना नहीं है, बल्कि उस मानसिकता को हराना है जो बिहार को पीछे धकेलती है।”

“दोनों सबसे भ्रष्ट परिवार जमानत पर”

मोदी ने कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए कहा, “जंगलराज का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और दिल्ली का नामदार परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। इन लोगों ने लाखों करोड़ का घोटाला किया है और दोनों परिवार आज जमानत पर चल रहे हैं।”

सीतामढ़ी में भी साधा निशाना

इससे पहले सीतामढ़ी में हुई सभा में प्रधानमंत्री ने कहा था कि “यह चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा। जंगलराज वालों के प्रचार के गाने सुने हैं आपने? छोटे बच्चे मंच से कह रहे हैं – हमें रंगदार बनना है। क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर-इंजीनियर?”

मोदी ने कहा, “हम बच्चों के हाथ में लैपटॉप दे रहे हैं, जबकि राजद वाले कट्टा-दुनाली दे रहे हैं। बिहार को अब स्टार्टअप के सपने देखने वाले युवाओं की जरूरत है, डर फैलाने वालों की नहीं।”

Tags:    

Similar News