Road Accident Patna: रॉन्ग साइड आए ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर; चार स्कूली छात्रों की मौत, 12 की हालत गंभीर

Road Accident Patna: बिहटा में स्कूली टेम्पो और ट्रक की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा। रोड जाम कर ट्रकों में तोड़फोड़ की, कई वाहनों में आग लगाई।

Updated On 2024-11-22 19:27:00 IST
Road Accident Patna

Road Accident Patna: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसा राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा में हुआ, जहां आंधी रफ्तार से दौड़ रहे एक ट्रक ने टेम्पो को कुचल दिया। टक्कर इतनी खतरनाक थी टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट में 12 अन्य बच्चे और टेम्पो चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की।

हादसे में घायल कई बच्चों की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक, दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे एक ऑटो में सवार होकर बिहटा से अपने घर कन्हौली लौट रहे थे। इसी दौरान बिशनपुरा बगीचा के पास रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मारी। टेम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से जख्मी चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर है।

एक्सीडेंट के बाद फूटा लोगों का गुस्सा 
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। इससे पहले आरोपी ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया और उसे जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर डीएसपी पंकज मिश्रा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर भीड़ से बचाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की।

लोगों ने की उचित मुआवजे की मांग
हादसे में मारे गए बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे की वजह बताया है। प्रशासन से उचित मुआवजे और सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है। दिलदहला देने इस हादसे में कई परिवारों के चिराग बुझ गए। पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Similar News