बिहार चुनाव 2025: जदयू ने बना ली उम्मीदवारों की लिस्ट! इनका टिकट लगभग कंफर्म, देखें लिस्ट

बिहार चुनाव 2025 से पहले जदयू ने सीटों और संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि, NDA में सीट शेयरिंग पर औपचारिक चर्चा अभी बाकी है।

Updated On 2025-09-07 15:08:00 IST

बिहार चुनाव 2025 से पहले जदयू ने सीटों और संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है।

JDU Candidate List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच अभी सीट शेयरिंग पर औपचारिक बैठक शुरू नहीं हुई है, लेकिन जदयू (JDU) ने अंदरखाने अपनी रणनीति लगभग तय कर ली है। पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया है कि ज्यादातर सीटों पर बदलाव की संभावना नहीं है।

सीट बंटवारे को लेकर जदयू का प्लान

जदयू ने सीटों को दो श्रेणियों में बांटा है।

  • पहली श्रेणी: जहां सीट और उम्मीदवार दोनों तय हैं।
  • दूसरी श्रेणी: जहां सीट तो फाइनल है, लेकिन उम्मीदवार के नाम पर अभी थोड़ा मंथन जारी है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ सीटों पर जदयू उन नेताओं को भी मौका देने पर विचार कर रही है जो 2020 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे।

इन सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय

सूत्र बताते हैं कि करीब 26 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम लगभग तय हो चुका है। इनमें समस्तीपुर की सरायरंजन सीट से विजय चौधरी, धमदाहा से लेशी सिंह, बहादुरपुर से मदन सहनी, भोरे विधानसभा से सुनील कुमार, अमरपुर से जयंत राज, नालंदा से श्रवण कुमार, अस्थावां से जितेंद्र कुमार, राजगीर से कौशल किशोर, गोपालपुर से नरेंद्र कुमार नीरज, मोकामा से अनंत सिंह, रफीगंज से अशोक सिंह और वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह जैसे नाम शामिल हैं। 

इन सीटों पर भी जदयू का दावा

जदयू उन सीटों को भी अपने खाते में मानकर चल रही है जहां पिछले चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रही थी। इनमें शिवहर सबसे अहम मानी जा रही है, जहां मौजूदा विधायक चेतन आनंद (पहले राजद) अब जदयू में शामिल हो चुके हैं।

इसके अलावा कुचायकोट, सकरा, बेनीपुर, कुशेश्वर स्थान, महिषी, बरारी, बिहारीगंज, रानीगंज, सिंहेश्वर, त्रिवेणीगंज, पिपरा, रुन्नीसैदपुर, केसरिया, परबत्ता, साहेबपुर कमाल, परसा, महाराजगंज, विभूतिपुर, बेलदौर, बरबीघा, बेलहर, तारापुर, इस्लामपुर, जहानाबाद और घोसी जैसी सीटों पर भी जदयू की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है।

NDA में चर्चा बाकी

हालांकि जदयू ने अपने स्तर पर सीट और उम्मीदवारों की तैयारी कर ली है, लेकिन अंतिम फैसला एनडीए की आपसी बैठक के बाद ही होगा। भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बनेगी।

Tags:    

Similar News