Tej Pratap Yadav Video: तेज प्रताप यादव का देसी अंदाज, धोती-कुर्ता में रैंप वॉक का वीडियो वायरल
Bihar Election 2025: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का धोती-कुर्ता में रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो एक अवॉर्ड शो का है, जिसमें तेज प्रताप ने अपने देसी लुक में रैंप पर जलवा बिखेरा।
Tej Pratap Yadav Ramp Walk Video
Tej Pratap Yadav Viral Video: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में तेज प्रताप एक पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो reportedly एक अवार्ड शो का बताया जा रहा है, जहां दर्शकों ने उनके देसी लुक पर जोरदार तालियां बजाईं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
दर्शकों के आग्रह पर तेज प्रताप ने 'Once More' के नारों के बीच दोबारा रैंप वॉक किया। यह वीडियो उनके सोशल मीडिया टीम द्वारा शेयर किए जाने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तेजी से वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल गए।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा- 'सुपर परफॉर्मेंस!' दूसरे ने लिखा- 'इसे कहते हैं मल्टी-टैलेंटेड नेता!' एक अन्य यूजर्स ने लिखा- 'तेजु भैया का जवाब नहीं!'
कई यूजर्स ने उन्हें 'pure-hearted person' बताया और कहा कि तेज प्रताप अपनी अनोखी और आत्मविश्वासी शैली से युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं।
तेज प्रताप यादव का रंगमंची और धार्मिक अंदाज
तेज प्रताप यादव अपने थिएट्रिकल स्टाइल और धार्मिक झुकाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार अलग-अलग रूप धारण किए हैं। एक बार वो कृष्ण रूप में बांसुरी बजाते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आए थे। उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शिव भक्त के रूप में जलाभिषेक करते दिखाई दिए थे।
तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी
हाल ही में उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (Janshakti Janata Dal) की घोषणा की है। खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए उन्होंने चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड और नारा दिया — 'सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और सम्पूर्ण परिवर्तन।'