सीतामढ़ी में पीएम मोदी बोले: ‘RJD-कांग्रेस से बिहार का भला नहीं हो सकता’, बच्चों को रंगदार नहीं डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा –“बिहार आज मछली दूसरे राज्यों को भेज रहा है। बड़े-बड़े लोग भी बिहार की मछलियां देखने आ रहे हैं, तालाब में डुबकियां लगा रहे हैं, बिहार के चुनाव में डूबने की कोशिश कर रहे हैं।
PM MODI।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ उत्साह दिखाया है। राज्य की 121 सीटों पर हुए मतदान में 65.08% वोटिंग दर्ज की गई, जो अब तक के किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव से सबसे अधिक है। यह आंकड़ा साफ इशारा करता है कि इस बार मतदाता पूरी तरह जागरूक हैं।
पीएम मोदी का हमला: “राजद-कांग्रेस से बिहार का भला नहीं”
सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा –“ये चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा। जंगलराज वालों के प्रचार के गाने सुने हैं आपने? छोटे बच्चे मंच से कह रहे हैं कि हमें रंगदार बनना है। क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर-इंजीनियर?” प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद वाले बच्चों के हाथ में कट्टा दे रहे हैं, जबकि हम लैपटॉप दे रहे हैं।
उन्होंने कहा –“विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। RJD और कांग्रेस कभी बिहार को विकास के रास्ते पर नहीं ला सकते। जहां कट्टा और क्रूरता का राज होता है, वहां कानून दम तोड़ देता है।”
“जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं”
मोदी ने आगे कहा कि जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन होता है, वहां विकास और सद्भाव दोनों खत्म हो जाते हैं। “इन लोगों ने बिहार पर वर्षों तक राज किया, लेकिन दिया सिर्फ भ्रष्टाचार, कटुता और पिछड़ापन। ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते।”
राहुल गांधी पर मोदी का तंज
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा –“बिहार आज मछली दूसरे राज्यों को भेज रहा है। बड़े-बड़े लोग भी बिहार की मछलियां देखने आ रहे हैं, तालाब में डुबकियां लगा रहे हैं, बिहार के चुनाव में डूबने की कोशिश कर रहे हैं।” दरअसल, राहुल गांधी ने 2 नवंबर को बेगूसराय में जनसभा के बाद तालाब में डुबकी लगाई थी और मछलियां पकड़ी थीं, जिस पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने चुटकी ली है।