Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, मतदान से एक दिन पहले मुंगेर प्रत्याशी संजय सिंह बीजेपी में शामिल; वीडी शर्मा का प्लान सफल

प्रशांत किशोर के लिए यह लगातार दूसरा झटका है। इससे पहले दानापुर, ब्रह्मपुर, गोपालगंज व सीतामढ़ी से उनके चार उम्मीदवार नामांकन वापस ले चुके हैं। अब जन सुराज 243 में से सिर्फ 238 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Updated On 2025-11-05 14:44:00 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में सियासी भूचाल आ गया। प्रशांत किशोर की नवगठित जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह (उर्फ संजय सिंह) ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। संजय ने मुंगेर से बीजेपी उम्मीदवार कुमार प्रणय चौधरी के पक्ष में खुला समर्थन देते हुए मतदाताओं से उनके लिए वोट डालने की अपील की।

संजय कुमार ने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर पूरा विश्वास है। बिहार का विकास और स्थिर सरकार सिर्फ एनडीए के नेतृत्व में संभव है।” उन्होंने जन सुराज को अलविदा कहते हुए इसे “विकास के हित में लिया गया फैसला” बताया।

इस दल-बदल में मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) की अहम भूमिका रही। वीडी शर्मा मुंगेर, बेगूसराय व खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की 19 विधानसभा सीटों के प्रभारी हैं। पिछले 40 दिनों से वे बिहार में डेरा डाले हुए हैं। बूथ मैनेजमेंट, मंडल-स्तरीय बैठकें और शक्ति केंद्रों तक पहुंचकर एनडीए के लिए माहौल बनाया। सूत्रों के मुताबिक, संजय को बीजेपी खेमे में लाने का पूरा प्लान वीडी शर्मा ने तैयार किया।

बता दें कि मुंगेर सीट पर पहले बीजेपी (कुमार प्रणय), राजद (अविनाश विद्यार्थी) और जन सुराज (संजय सिंह) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। लेकिन संजय के एनडीए में शामिल होने से मुकाबला सीधा एनडीए बनाम महागठबंधन हो गया है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का दावा है कि संजय के हजारों वोट सीधे बीजेपी खाते में जाएंगे।

प्रशांत किशोर के लिए यह लगातार दूसरा झटका है। इससे पहले दानापुर, ब्रह्मपुर, गोपालगंज व सीतामढ़ी से उनके चार उम्मीदवार नामांकन वापस ले चुके हैं। अब जन सुराज 243 में से सिर्फ 238 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी नेताओं ने इसे “जन सुराज की हार की शुरुआत” बताया। मुंगेर में बुधवार देर रात तक जश्न का माहौल रहा। 6 नवंबर को यहां मतदान है। क्या यह उलटफेर कुमार प्रणय को भारी मतों से जीत दिलाएगा? यह तो नतीजे आने के बाद देखना दिलचस्प होगा।

Tags:    

Similar News