समृद्धि यात्रा: छपरा पहुंचे CM नीतीश कुमार, जीविका दीदियों को दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत बुधवार, 21 जनवरी को छपरा पहुंचे। उन्होंने जीविका दीदियों के सिलाई घर का उद्घाटन और 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी।

Updated On 2026-01-21 18:12:00 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' के तहत बुधवार को छपरा पहुंचे। 

CM Nitish Kumar Samriddhi Yatra Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत बुधवार को छपरा पहुंचे। सदर प्रखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण की स्पष्ट झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से छपरा हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।

विकास कार्यों का लिया जायजा

कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक स्टॉलों का निरीक्षण किया। जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, ग्रामीण सड़क, सामाजिक सुरक्षा सहित कई विभागों ने अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया था। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर आम जनता का अभिवादन किया।

जीविका दीदियों के सिलाई घर का उद्घाटन

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने राधे कृष्ण जीविका महिला संकुल संघ द्वारा संचालित ‘दीदी का सिलाई घर’ प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्र में प्रवेश करते ही व्यवस्थाओं और महिलाओं के कार्य को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि काम बहुत अच्छा है। यह पल जीविका दीदियों के लिए खास और प्रेरणादायक रहा।

महिलाओं से संवाद

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री को सिलाई केंद्र से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं को पूरी लगन से काम करने की सलाह दी। महिलाओं ने भोजपुरी में मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए रोजगार मिलने पर खुशी जाहिर की, जिससे उनके आत्मविश्वास की झलक साफ दिखी।

57 मशीनों से बन रहा रोजगार का आधार

सिलाई घर में कुल 57 मशीनें लगाई गई हैं, जिन पर महिलाएं नियमित रूप से कार्य कर रही हैं। यहां कार्यरत महिलाओं को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी गई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल रही है।

आंगनबाड़ी बच्चों के लिए तैयार होंगी लाखों पोशाकें

जीविका और आईसीडीएस के बीच हुए समझौते के तहत सारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए करीब दो लाख पोशाकें तैयार की जाएंगी। कपड़ा मफतलाल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है और महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

बच्चों और भोजन की भी व्यवस्था

सिलाई घर में काम करने वाली महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए पालना घर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही महिलाओं के लिए जीविका दीदी की रसोई भी संचालित की जा रही है, जिससे उन्हें कार्य के दौरान सहूलियत मिले।

बालू से बनी मुख्यमंत्री की आकृति बनी आकर्षण

कार्यक्रम स्थल पर सैंड आर्ट के माध्यम से बनाई गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आकृति लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। आकृति को देखकर मुख्यमंत्री मुस्कुराए और कलाकार से मुलाकात कर उसकी सराहना की।

जिले को मिली करोड़ों की योजनाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छपरा जिले के लिए 450 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और 86 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News