बिहार कांग्रेस में संकट: कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच राहुल गांधी एक्टिव, दिल्ली में सभी 6 विधायकों से अलग-अलग करेंगे मुलाकात
NDA के टूट के दावों के बीच राहुल गांधी बिहार के कांग्रेस विधायकों से व्यक्तिगत बातचीत करेंगे। 23 जनवरी को दिल्ली में अहम बैठक होगी।
बिहार कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच राहुल गांधी एक्टिव, सभी 6 विधायकों से दिल्ली में करेंगे मुलाकात।
Bihar Congress Crisis: बिहार कांग्रेस में चल रही टूट की चर्चाओं के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने बिहार के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली तलब किया है। 23 जनवरी को इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक आयोजित होगी, जिसमें राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी करेंगे सभी 6 विधायकों से अलग-अलग मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान राहुल गांधी बिहार के सभी छह कांग्रेस विधायकों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करेंगे। इस वन-टू-वन चर्चा में विधायकों की नाराजगी, असंतोष और संगठन से जुड़ी समस्याओं को समझने की कोशिश की जाएगी। पार्टी नेतृत्व का मकसद यह जानना है कि आखिर अंदरूनी मतभेद किस स्तर तक पहुंच चुके हैं।
NDA के दावों से बढ़ी कांग्रेस की चिंता
दरअसल, बिहार में सत्तारूढ़ NDA की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक पाला बदल सकते हैं। भाजपा और जदयू नेताओं के बयानों के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हाल के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह चर्चा रही कि कांग्रेस के कुछ विधायक जदयू के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं, जिससे कांग्रेस नेतृत्व सतर्क हो गया है।
विधायक दल का नेता नहीं चुन पाने से गहराया संकट
बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हुए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि पार्टी के भीतर गुटबाजी और आपसी खींचतान इसकी सबसे बड़ी वजह है। यही कारण है कि संगठनात्मक फैसलों में लगातार देरी हो रही है।
प्रदेश नेतृत्व से दूरी बना रहे विधायक
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कई कांग्रेस विधायक प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम द्वारा पटना में बुलाई जा रही बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। हाल ही में आयोजित दही-चूड़ा भोज जैसे कार्यक्रमों में भी विधायकों की गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं ने भाजपा-जदयू के कांग्रेस में टूट के दावों को और मजबूती दी है।
23 जनवरी की बैठक में संगठन पर भी होगी चर्चा
दिल्ली में होने वाली इस अहम बैठक में सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के सभी एमएलसी, सांसद और प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में बिहार कांग्रेस की संगठनात्मक रणनीति, गुटबाजी और आगामी राजनीतिक दिशा को लेकर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी में चल रहे आंतरिक मतभेदों को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठा सकते हैं।
प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष को लेकर भी असंतोष
कांग्रेस के भीतर एक खेमा प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के खिलाफ खुलकर असंतोष जता रहा है। ऐसे में आलाकमान की यह बैठक बिहार कांग्रेस के भविष्य की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।