Gopalganj News: बरौली में सीएम नीतीश कुमार की सभा, महिलाओं की रिकॉर्ड मौजूदगी, विपक्ष पर बोला हमला
Gopalganj News: बरौली में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले के बिहार की स्थिति बताई और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सभा में भारी संख्या में महिलाएं पहुंचीं।
गोपालगंज के बरौली में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले के बिहार की स्थिति बताई और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। (फाइल फोटो)
Samriddhi Yatra Gopalganj: गोपालगंज जिले के बरौली हाई स्कूल परिसर में समृद्धि यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनने के लिए भारी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी और महिलाओं की मौजूदगी ने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते ही लोगों ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया।
2005 से पहले का बिहार याद दिलाया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में 2005 से पहले के बिहार की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय आम लोग शाम ढलते ही घर से बाहर निकलने से डरते थे। सामाजिक तनाव, आपसी झगड़े और सांप्रदायिक विवाद आम बात थे। शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई थी और इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं लोगों की पहुंच से बाहर थीं। सड़कों की हालत खराब थी और बिजली बहुत सीमित इलाकों तक ही उपलब्ध थी।
सरकार बनने के बाद बदली तस्वीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे बुनियादी क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया। उन्होंने दावा किया कि आज बिहार में पहले की तुलना में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और विकास की रफ्तार साफ तौर पर दिख रही है।
सीएम नीतीश का विपक्ष पर हमला
नीतीश कुमार ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या अब पहले की तरह हिंदू-मुस्लिम झगड़े सुनाई देते हैं? उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखना उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक नेता केवल कुछ महीनों के लिए मुख्यमंत्री बना, उस दौरान गड़बड़ियां कीं और पद छोड़ने के बाद अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया।
विकास के नाम पर राजनीति करने वालों पर तंज
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने दौर के नेताओं ने कभी राज्य के विकास के लिए गंभीरता से काम नहीं किया। जबकि उनकी सरकार लगातार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करती रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा।
महिलाओं में दिखा खास उत्साह
सभा के दौरान महिलाओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान बार-बार तालियां गूंजीं और महिलाएं सरकार की योजनाओं की चर्चा करती नजर आईं। कार्यक्रम के अंत तक माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण बना रहा।