Bihar Crime News: पटना के एक और गर्ल्स हॉस्टल में 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत? रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

Bihar Crime News: शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा के कथित रेप और हत्या की घटना के बाद अब परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जानें क्या है पूरा मामला।

Updated On 2026-01-19 17:51:00 IST

शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा के कथित रेप और हत्या की घटना के बाद अब परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में एक 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में गर्ल्स हॉस्टल से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा के कथित रेप और हत्या की घटना के बाद अब परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर बहस छेड़ दी है।

परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल की घटना ने बढ़ाई चिंता

जानकारी के मुताबिक, यह मामला पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल से जुड़ा है, जहां बीते 6 जनवरी को एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई थी। छात्रा औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है।

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

मृतका के परिवार ने गांधी मैदान थाना पुलिस को दी गई शिकायत में हॉस्टल इंचार्ज, एक सहेली और दो युवकों सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का दावा है कि पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास हुआ। हालांकि, पुलिस स्तर पर इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

रोहिणी रोहिणी आचार्य का नीतीश सरकार पर हमला

इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ तत्काल स्थगित करने की मांग की है।


रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार में लगभग रोज बेटियां हिंसा और दरिंदगी का शिकार हो रही हैं और राजधानी पटना तक सुरक्षित नहीं रह गई है।

माता जानकी का मायका अब सुरक्षित नहीं?

रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाया कि जिस बिहार को माता जानकी का मायका कहा जाता है, वहां मां-बहन-बेटियों की सुरक्षा पर इतने बड़े सवाल क्यों खड़े हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों में कानून और पुलिस का कोई भय नहीं बचा है, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड के बाद दूसरा मामला

कुछ ही दिन पहले शंभू गर्ल्स हॉस्टल की घटना ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था। अब परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल से जुड़ा यह नया मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है और राज्य में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

जांच के इंतजार में मामला

फिलहाल, इस पूरे प्रकरण की पुलिस जांच को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जबकि राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है।

Tags:    

Similar News

जमीन विवाद में भाई बना भाई का दुश्मन: बोधगया में पेट्रोल डालकर परिवार को जलाया, आरोपी फरार

NEET छात्रा की मौत से भी नहीं जागा सिस्टम: बिहार में फिर दरिंदगी, ट्यूशन से लौट रही छात्रा को उठा ले गए दरिंदे