जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप: चाकूबाजी में दो सगे भाइयों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मुंगेर के खपरा गांव में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप। चाकूबाजी में दो सगे भाइयों की मौत, पुलिस और FSL जांच में जुटी।
बिहार के मुंगेर जिले में दो भाइयों ने भूमि विवाद में एक-दूसरे की जान ले ली।
Munger Crime News: बिहार के मुंगेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भूमि विवाद ने दो सगे भाइयों की जिंदगी छीन ली। टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपरा गांव में रास्ते को लेकर चल रहे पुराने झगड़े ने मंगलवार, 20 जनवरी को हिंसक रूप ले लिया। इस खूनी टकराव में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े भाई ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
मौके पर ही छोटे भाई की मौत
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दोनों भाइयों के बीच तीखी बहस हुई, जो कुछ ही देर में चाकूबाजी में बदल गई। छोटे भाई पर पेट और चेहरे पर कई बार चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इलाज के दौरान बड़े भाई ने भी तोड़ा दम
झगड़े में गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को परिजन तुरंत संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस और FSL टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर एसडीपीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुराना था रास्ते को लेकर विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, चार भाइयों के बीच कई साल पहले जमीन का बंटवारा हो चुका था। हालांकि, रास्ते को लेकर बड़े और छोटे भाई के बीच लगातार तनाव बना हुआ था। आए दिन कहासुनी और झड़प होती रहती थी, जो अंततः इस भयावह घटना में बदल गई।
गांव में पसरा मातम
दो सगे भाइयों की मौत से खपरा गांव में शोक और दहशत का माहौल है। दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा सदमा है।
पुलिस का बयान
एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।