खुशियां पल में मातम में बदली: शादी समारोह में शामिल होने ससुराल जा रहे युवक की ट्रैक्टर हादसे में मौत

अंबिकापुर जिले में एक युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर युवक ट्रैक्टर से ससुराल जा रहा था। दरिमा पुलिस जांच में जुटी है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-13 11:34:00 IST

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत 

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई जब एक युवक की सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना दरिमा थाना क्षेत्र के नवापारा कला गांव की है, जहां अनिल कुमार सिंह नामक युवक ट्रैक्टर से अपने ससुराल जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, अनिल को घर से मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर वह मजबूरन ट्रैक्टर से ससुराल की ओर रवाना हुआ। लेकिन ससुराल पहुंचने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे अनिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। अनिल ग्राम नवापारा कला स्थित अपने ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। घटना के बाद शादी का माहौल गमगीन हो गया है। फिलहाल दरिमा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 10 महिलाओं समेत 14 की मौत
वहीं 12 मई सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे विधानसभा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था । एक छोटे ट्रक (स्वराज माजदा) और ट्रेलर के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे। वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत थी। घटना रविवार की रात 11.30 बजे की है। घायलों को रायपुर के मेडिकल कालेज हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के गांव चटौद निवासी पुनीत साहू की बेटी के बच्चा होने के छठवें दिन छठी कार्यक्रम आयोजित था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिश्तेदार लोग स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 में सवार होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी गए थे। देर रात वे सभी वापस लौट रहे थे। तभी रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक ट्रेलर गाड़ी क्रमांक JH-05, DP -7584 के साथ माजदा की टक्कर हो गई। इस टक्कर से वाहन में सवार 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां और 1 बच्चा शामिल हैं। इनमें एक दुधमुही बच्ची भी शामिल हैं। मृतकों के अलावा दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मामूली रूप से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और जिन्हें ज्यादा चोटें आई हैं उन्हें मेडिकल कॉलेज रायपुर लाया गया।

अफसर-नेता पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायलों को हास्पिटल पहुंचवाया गया। रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए थे। भाजपा विधायक अनुज शर्मा भी देर रात ही हास्पिटल पहुंच गए थे।

हादसे में इनकी गई जान
जिन लोगों की मौत हुई है- एकलव्य साहू (6), ग्राम मोहंदी। कुमारी भूमि साहू, ग्राम आनंदगांव। उमंग साहू (4 माह)। गीता साहू, ग्राम मोहंदी। प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी। नंदनी साहू, ग्राम मोहंदी। टिकेश्वरी साहू, ग्राम चटौद। कृति साहू, ग्राम चटौद। टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा। कुंती साहू, ग्राम चटौद। महिमा साहू (18), गोंदवारा खमतराई। वर्षा साहू (27), बेरला। राजबती साहू (60), नगपुरा मंदिर हसौद शामिल थे।

Tags:    

Similar News