IND vs SL: यशस्वी जायसवाल बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर, ऐसे करने वाले साल के पहले बैटर बन जाएंगे

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकल में तीन टी20 की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यशस्वीइस दौरान बड़ा कारनामा वाले साल के पहले बैटर बन जाएंगे।

Updated On 2024-07-27 16:08:00 IST
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill ICC T20I Rankings

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच शनिवार (27 जुलाई) को पल्लकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में स्टार भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के पास 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। पिछले साल भारत के लिए डेब्यू करने वाले 22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल अब तक खेले गए 11 मैचों की 16 पारियों में 953 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने भी इस साल 833 रन बनाए हैं। 

यशस्वी ने इस साल 6 टेस्ट में 740 रन बनाए और पांच टी20 में कुल 213 रन बनाए। मुंबई के इस क्रिकेटर ने पिछले महीने वेस्टइंडीज और यूएसए में ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें आठ में से किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वह इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले तीन टी20 मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए चौथे मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर 93 रन बनाए थे।

जायसवाल, जो टी20 में भारत के दूसरे सबसे उच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं, शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे और गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत को अपना पहला मैच जीतने में मदद करना चाहेंगे। राहुल द्रविड़ का अनुबंध जून 2024 में समाप्त होने के बाद 9 जुलाई को गंभीर को भारत का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

Similar News