Virat Kohli Century: कोहली ने ठोका आईपीएल में 8वां शतक, बनाए 5 'विराट' रिकॉर्ड, फिर भी बाबर आजम से पीछे

Virat Kohli Century Record: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अपना 8वां शतक जमाया। उन्होंने 113 रन की पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। आइए जानते हैं।

Updated On 2024-04-07 08:38:00 IST
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शतक ठोका।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। इस मैच को मेजबान राजस्थान ने 5 गेंद रहते 6 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शतक ठोका। ये उनका आईपीएल इतिहास का 8वां शतक है। 

इंडियन प्रीमियर लीग में इससे ज्यादा शतक किसी बैटर के नाम नहीं हैं। इस पारी के दौरान विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं। 

8 शतक- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 72 गेंद में 113 रन की पारी खेली। ये उनका आईपीएल का 8वां शतक है। दूसरे स्थान पर काबिज जोस बटलर और क्रिस गेल से ये 2 शतक ज्यादा हैं। 

113 रन- ये विराट कोहली का आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है। 

9 टी20 शतक- टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम अब 9 शतक हो गए हैं। सिर्फ दो खिलाड़ियों क्रिस गेल (22) और बाबर आजम (10) ने कोहली से ज्यादा शतक जमाए हैं। 

67 गेंद- विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 67 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। ये आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक है। इससे पहले 2009 में मनीष पांडे ने भी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इतनी ही गेंदों में शतक जमाया था। 

1- भारत में लगे टी20 शतक में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है, जब किसी बैटर ने कोहली की 67 गेंदों से अधिक में सेंचुरी जमाई है। यश नाहर ने 2021 में गोवा के खिलआफ 68 गेंद में सैकड़ा जमाया था। 

जहां तक मैच की बात है तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली 113 और फाफ डुप्लेसी 44 की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए थे। 184 रन का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही थी। दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद जोस बटलर ने नाबाद 100 रन और संजू सैमसन ने 69 रन ठोक राजस्थान को 6 विकेट से जीत दिला दी। 

Similar News