IND vs IRE T20 World cup: रोहित-कोहली आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग करेंगे या नहीं? द्रविड़ ने सबसे बड़े सवाल का दिया दो टूक जवाब

IND vs IRE T20 World cup 2024 : टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है। इस मैच में रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा? ये सबसे बड़ा सवाल है। राहुल द्रविड़ से जब ये पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे। आइए जानते हैं उनका क्या जवाब रहा।

Updated On 2024-06-04 13:13:00 IST
rohit sharma on virat kohli: रोहित शर्मा ने विराट कोहली की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराने से टीम इंडिया के हौसले जरूर बुलंद होंगे। हालांकि, ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं। भारत के पास रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के रूप में कई विकल्प हैं। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल दोनों ये रोल निभा सकते हैं। ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने रोहित के साथ विराट के पारी शुरू करने की वकालत की है। हालांकि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। 

राहुल द्रविड़ से जब ये पूछा गया कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की तरफ से कौन ओपनिंग करेगा? तो द्रविड़ ने बड़ी सफाई से इस सवाल का जवाब दिया। द्रविड़ ने साफ कर दिया कि टीम सेलेक्शन कंडीशंस के हिसाब से किया जाएगा। द्रविड़ ने कहा, "हमारे पास विकल्प हैं। हम अभी अपने पत्ते नहीं खोलने जा रहे। हमारे पास रोहित और जायसवाल हैं और आईपीएल में विराट की ओपनिंग भी है। हमने टीम को इस बात को ध्यान में रखते हुए चुना है कि हमारे पास तीन विकल्प हैं और हम परिस्थितियों के आधार पर अपनी पसंद के अनुसार खिलाड़ी चुन सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतरते हैं। हम देखेंगे कि कैसा संयोजन चुना जा सकता है। अच्छा है कि हमारे पास टॉप ऑर्डर में क्वालिटी खिलाड़ी हैं।"

रोहित-विराट सबकी पसंद
यशस्वी जायसवाल टी20 विश्व कप में ओपनिंग के अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उनकी मौजूदगी से ओपनिंग में लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन बनेगा। हालांकि, ज्यादा लोगों की राय में कोहली को आजमाना ज्यादा सही रहेगा। क्योंकि कोहली ने आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए 741 रन ठोके थे और ऑरेंज कैप उनके सिर पर सजी थी। 

रायुडू ने भी कोहली की ओपनिंग की वकालत की
भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा कि कोहली को रोहित के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए जबकि सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कोहली एक बार जम जाने के बाद एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "गंभीरता से बात करें तो मुझे लगता है कि उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर आएंगे। मुझे लगता है कि बल्लेबाजी के मामले में रोहित के साथ उन दोनों को सबसे ज्यादा गेंदें मिलनी चाहिए।"

Similar News