Virat Kohli IPL 2024: दूसरे शतक से चूके विराट कोहली, ठोके शानदार 92 रन; ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार

Virat Kohli and Rajat Patidar Partnership: विराट कोहली और रजत पाटीदार ने बेंगलुरु के लिए अच्छी पारियां खेलते हुए टीम को 241 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।

Updated On 2024-05-09 23:01:00 IST
Virat Kohli and Rajat Patidar Partnership

Virat Kohli and Rajat Patidar Partnership: विराट कोहली आईपीएल 2024 का दूसरा शतक लगाने से 8 रन से चूक गए। कोहली ने पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में 92 रन की तेज और विस्फोटक पारी खेली। कोहली ने 47 बॉल में 92 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 6 छक्के लगाए। कोहली सीजन में पहला शतक जड़ चुके हैं। वह ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। कोहली 634 रन के साथ सबसे आगे चल रहे हैं, उनसे पीछे ऋतुरात गायकवाड़ चल रहे हैं, गायकवाड़ के 541 रन हैं।  

आईपीएल 2024 में कोहली का प्रदर्शन 
विराट कोहली ने इस सीजन के 12 मैचों की 12 पारियों में सबसे ज्यादा 634 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा। उनका हाईस्टेट स्कोर 113 है। कोहली ने सीजन में 70.44 की औसत से रन बनाए हैं। कोहली का रन रेट 153.51 का है। 

इसे भी पढ़ें:  GT vs CSK Preview: गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर, एक जीत से होगी चेन्नई की बल्ले-बल्ले; टाइटंस-सुपर किंग्स में घमासान

कोहली-पाटीदार की जोड़ी 
विराट कोहली और रजत शर्मा ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 241 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली के 92 रन और रजत शर्मा के आक्रामक 55 रन की बदौलत ही बेंगलुरु धर्मशाला में अब तक का सबसे बड़ी टी20 स्कोर बनाने में सफल हो पाई। रजत पाटीदार ने 23 बॉल में 55 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 6 छक्के लगाए। 

Similar News