USA vs PAK: पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से हो सकता है OUT, अमेरिका की जीत ने बदले समीकरण, भारत के लिए फंसा पेच

T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान अपना पहला मैच हार गई। अमेरिका ने सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर कर दिया। अब पाक के सामने विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा।

Updated On 2024-06-07 15:17:00 IST
Pakistan cricket: पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली जाएगी

USA vs PAK: पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप 2024 का इससे बुरा आगाज नहीं हो सकता था। मेजबान अमेरिका ने उसे सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट के इस सीजन का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 18 रन नहीं बनाने दिए। अमेरिका ने इस जीत से ग्रुप-ए में पॉइंट्स टेबल का पूरा खेल ही बदल दिया है। वो भारत को पीछे छोड़ पहले पायदान पर आ गया है। पाकिस्तान की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। 

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मुकाबला गुरुवार रात डलास में खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में अमेरिका की टीम ने भी 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाए थे। मैच टाई हो गया था। इसके बाद सुपर ओवर हुआ और अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 13 रन ही जोड़ पाई थी। इस तरह पाकिस्तान हार गया। अमेरिका ने सुपर ओवर में जीत के बाद दो और अंक हासिल किए। 

पॉइंट टेबल में टॉप पर अमेरिका
अमेरिका ने टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए में दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। इस जीत से उसके 4 पॉइंट हो गए हैं। अब वह पॉइंट टेबल में ग्रुप ए में पहले स्थान पर है। भारत ने एक जीत हासिल की है। 2 अंक के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान (0), तीसरे, कनाडा (0) चौथे और आयरलैंड (0) 5वें नंबर पर है। 

सुपर-8 में अमेरिका मार सकता है एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर-8 में जाएंगी। ग्रुप-ए में कोई भी टीम अधिकतम 4 मैच जीतकर 8 अंक हासिल कर सकती है। अब ग्रुप-ए में अमेरिका और भारत ही 8 पॉइंट तक पहुंच सकते हैं। क्योंकि यही दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड अपने एक-एक मैच हार चुके हैं। यानी ये तीन टीमें 6 अंक से ज्यादा नहीं जा सकती हैं। 

अमेरिका को अभी भारत और आयरलैंड से भिडना है। अगर वह इनमें से एक भी मैच जीत ले तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-8 की रेस में बना रहेगा। 

Similar News