India New Head Coach: ये क्या, गौतम गंभीर के कोच बनने में रोड़ा!, BCCI ने दिग्गज क्रिकेटर का भी लिया इंटरव्यू 

India New Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच चुनने की प्रक्रिया चल रही है। गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है, लेकिन अब नया ट्विस्ट आया कि दिग्गज क्रिकेटर ने भी इस रोल के लिए इंटरव्यू दिया है।

Updated On 2024-06-18 21:49:00 IST
कौन बनेगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच

Indian Cricket Team New Head Coach: पिछले कुछ दिनों से गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की चर्चा चल रही है। गौतम गंभीर खुद भी इस जिम्मेदारी के अपनी तरफ से हामी भर चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1-2 दिन में उनके नाम का ऐलान संभव है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने गौतम गंभीर का जूम पर ऑललाइन इंटरव्यू लिया। मंगलवार को एक चरण का इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद दूसरे चरण का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में क्रिकेट सलाहकार समिति की तरफ से अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक मौजूद थे। वहीं, हैरानी की बात यह है कि गौतम के साथ ही CAC ने WV रमन का भी इंटरव्यू लिया।  

कौन हैं WV रमन
डब्लयू वी. रमन पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 11 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले हैं। यही नहीं रमन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि बीसीसीआई की पहली पसंद गौतम गंभीर ही हैं और उन्हीं के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। कोच के नाम का ऐलान अगले 48 घंटे में हो सकता है। 

गौतम गंभीर ही क्यों 
बीसीसीआई को गौतम गंभीर ही कोच के रुप में कौन पसंद है। इसका जवाब गौतम की कोचिंग का परिणाम है। गंभीर अपनी कोचिंग में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का विजेता बना चुके हैं। गौतम गंभीर के बारे में दुनिया जानती है कि वो सख्त फैसले लेना जानते है और रिजल्ट ओरिएंटेड भी है। गंभीर आक्रामक रणनीति में यकीन रखते हैं। लिहाजा इन खूबियों की वजह से गौतम गंभीर कोच के रूप में बीसीसीआई की पहली पसंद बने हैं।  

Similar News