Tushar Deshpande Debut: पत्नी के सामने हुआ डेब्यू, धोनी के खास खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह   

Tushar Deshpande: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

Updated On 2024-07-13 21:18:00 IST
Tushar Deshpande Debut

Tushar Deshpande: भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तुषार देशपांडे को खिलाया। तुषार देशपांडे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इस दौरान पत्नी के सामने उन्हें डेब्यू कैप पहनाई गई। तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से खेलते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में तुषार के खेल में काफी निखार आया। खुद तुषार अपनी सफलता का श्रेय धोनी को देते हैं। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम से आवेश खान को आराम दिया गया। उनकी जगह तुषार देशपांडे को डेब्यू करने का मौका मिला। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट काफी फ्रेश लग रहा है। उम्मीद है कि इसमे तेज गेंदबाजों के लिए कुछ होगा।डेथ बॉलिंग वह जगह है जहां हम सुधार कर सकते हैं। आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे डेब्यू कर रहे हैं।

IPL में किया शानदार प्रदर्शन 
तुषार देशपांडे ने आईपीएल में अब तक 36 मैच खेले हैं। इस वह 42 विकेट ले चुके हैं। IPL 2024 में उन्‍होंने 13 मैच खेले थे। इस दौरान उन्‍होंने करीब 25 की औसत और 8.83 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

Similar News