T20 World Cup 2024: विजेता टीम होगी मालामाल, उपविजेता पर भी होगी नोटों की बारिश, जानें किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहा है। विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी, जबकि उपविजेता टीम को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे। जानें पूरी जानकारी।

Updated On 2024-06-29 22:29:00 IST
T20 World Cup 2024 Prize Money

T20 World Cup Prize Money: टी20 विश्व कप 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और फाइनल मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। आईसीसी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपए (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) की प्राइज मनी मिलेगी। यह पिछले किसी भी टी20 विश्व कप की तुलना में सबसे ज्यादा है। इस साल टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे इसे अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप कहा जा रहा है।

उपविजेता टीम को मिलेंगे 10.64 करोड़
फाइनल में हारने वाली टीम को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन यूएस डॉलर) की प्राइज मनी मिलेगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर) दिए जाएंगे। आईसीसी ने इस बार प्राइज मनी का बजट 93.51 करोड़ रुपए (11.25 मिलियन यूएस डॉलर) रखा है, जो कि एक रिकॉर्ड है और पिछले साल के वनडे विश्व कप की तुलना में भी अधिक है। इससे यह स्पष्ट होता है कि इस बार के टी20 विश्व कप को और भी बड़ा और बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।

सुपर-8 राउंड से बाहर होने वालों को भी ईनाम
सुपर-8 राउंड को पार करने में नाकाम रहने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपए (382,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। नौ से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये (247,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे, जबकि 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली हर एक टीम को 1.87 करोड़ रुपए (225,000 यूएस डॉलर) मिलेंगे। इसके अलावा हर एक टीम को टूर्नामेंट में एक मैच जीतने पर 25.89 लाख रुपए (31,154 यूएस डॉलर) का अतिरिक्त ईनाम मिलेगा।

T20 विश्व कप में 20 टीमों की भागीदारी
T20 विश्व कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप स्टेज में 40 मैच खेले गए और हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंचीं। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने के लिए इतनी बड़ी प्राइज मनी रखी गई है। इस साल का टी20 विश्व कप कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हो रहा है।

Similar News