T20 WC 2024: विश्वकप से बाहर हुई ये टीम, लेकिन बनाया धाकड़ रिकॉर्ड 

West Indies T20 World Cup 2024: धाकड़ बल्लेबाजों से सजी हुई इस टीम का टी20 विश्वकप से पत्ता साफ हो गया, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों को बहुत रुलाया।

Updated On 2024-06-24 20:49:00 IST
T20 World Cup 2024 West Indies Team Hits 62 Six in 7 Matches

West Indies T20 World Cup 2024: सोमवार को टी20 विश्वकप का 50वां मैच दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इसमें अफ्रीका ने कैरेबियाई टीम को 3 विकेट से हरा दिया। हार के साथ ही इंडीज टीम की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद खत्म हो गई। यानी वेस्टइंडीज विश्वकप से बाहर हो गई।  

वेस्टइंडीज ने बनाया धाकड़ रिकॉर्ड 
वेस्टइंडीज, अफ्रीका से हारकर विश्वकप से बाहर तो हो गई। लेकिन उसने विश्वकप में अभी तक अच्छा खेल दिखाया है। वेस्टइंडीज ने विश्वकप में 7 मैच खेले। इनमें 5 मैचों में टीम को जीत मिली। वहीं, इंग्लैंड और अफ्रीका के खिलाफ उसे हार मिली। वेस्टइंडीज टीम ने 7 मैचों में कुल 62 छक्के जमाए। 

इस बैटर ने कूटे 17 छक्के 
वेस्टइंडीज की तरफ से हिटर निकोलस पूरन ने 7 मैचों में 17 छक्के लगाए। यह विश्वकप में अभी तक सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा शाई होप ने 3 मैच में 10 छक्के और शरफेन रदरफोर्ड ने 7 मैच में 9 छक्के लगाए।  

Similar News