इन 9 दिग्गजों ने 1 महीने के भीतर संन्यास लेकर चौंकाया, फैंस मायूस, भारत के 3 हीरो शामिल

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. यहां हम आपके लिए उन 9 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने एक महीने के अंदर अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया.

By :  Desk
Updated On 2024-07-02 22:06:00 IST
T20 World Cup 2024 This 9 players announced retirement

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के खत्म होते ही 9 खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर ब्रेक लग गया है. इन स्टार क्रिकेटरों ने से कुछ ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, जबकि कुछ ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया. इस लिस्ट में भारतीय टीम के तीन स्टार रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के खिताब जीतते ही टी20 फॉर्मेट को गुड बाय बोल दिया है.इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नामीबिया, युगांडा और बांग्लादेश का खिलाड़ी भी शामिल है.

पिछले एक महीने में इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

1. रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप खिताब जिताने के साथ ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने  159 मैच खेले और 4231 रन बनाए. इस फॉर्मेट के वो टॉप रन स्कोरर हैं.

2. विराट कोहली- विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के हीरो रहे, उन्होंने 76 रनों की पारी खेली. कोहली ने 125 मैचों में 4188 रन बनाए. वो रोहित के बाद वह इस फॉर्मेट में दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं.

3. रवींद्र जडेजा- टीम इंडिया के बढ़िया ऑलराउंडर ने भी भारत के चैंपियन बनने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. जड्डू ने 74 टी20 मैचों में 515 रन बनाए और 54 विकेट भी चटकाए.

4. डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया. उन्होंने 110 टी20 मैचों में 3277 रन बनाए हैं.

5. ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने इस सीजन ग्रुप स्टेज में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. बोल्ट ने 61 मैचों में 83 विकेट लिए हैं.

6. महमूदुल्लाह- बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने भी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 138 टी20 में 2394 रन बनाए और 40 विकेट भी चटकाए.

7. डेविड वीज- नामीबिया के इस स्टार ऑलराउंडर ने इंग्लैंड से ग्रुप चरण के आखिरी मैच में हार के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 54 टी20 मैचों में 624 रन किए और 59 विकेट लिए.

9. साइब्रांड अब्राहम एंजेलब्रेक्ट- नीदरलैंड्स के इस सीनियर खिलाड़ी ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 31.11 की औसत और 132.7 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए.

9. ब्रायन मासाबा- यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के बाहर होने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 61 टी20 मैचों में 437 रन बनाए और 23 विकेट लिए.

Similar News