IND vs BAN T20 WC 2024: रोहित शर्मा को Hug करने लगा फैन, अमेरिकी पुलिस ने दबोच लिया; देखें भारतीय कप्तान की प्रतिक्रिया

IND vs BAN T20 WC 2024: मैदान में रोहित शर्मा के पास आकर एक फैन उन्हें हग करने लगा। अमेरिकी पुलिस ने फैन को वही पर दबोच लिया।

Updated On 2024-06-02 16:19:00 IST
Rohit Sharma Fan Hug Him T20 World Cup 2024

IND vs BAN T20 WC 2024 Moment: शनिवार रात भारत और बांग्लादेश के बीच वार्मअप मैच खेला गया। इसमें भारत ने 62 रन से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया। इस मैच में एक हैरानी वाला वाकया देखने को मिला।

दरअसल, जब भारतीय टीम बांग्लादेश को 183 रन का टारगेट देकर दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रही थी, तब फील्डिंग के दौरान एक फैन रोहित शर्मा के पास आया और उन्हें गले मिलने लगा। रोहित ने अपने फैन का विरोध नहीं किया, लेकिन इसी बीच वहां अमेरिकी पुलिस के जवान तेजी से दौड़ते हुए आ गए और फैन को जमीन पर पटककर दबोच लिया। चंद सेकेंड में ये सब हो गया। वहीं, पुलिस की सख्ती को देख रोहित शर्मा ने पुलिसकर्मियों को नरमी बरतने को कहा। वीडियो में यह पूरा वाकया देखने को मिला। 

Similar News