T20 WC 2024 Opening Ceremony: वेस्टइंडीज में टी20 विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी, थोड़ी देर में होगी पापुआ न्यू गिनी से कैरेबियाई टीम की टक्कर
T20 World Cup 2024 Opening Ceremony: टी20 विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी वेस्टइंडीज के गुयाना में हुई। इसमें कैरिबियाई डीजे और गायकों के ग्रुप ने परफॉर्म किया।
T20 World Cup 2024 Opening Ceremony: टी20 विश्वकप 2024 की शुरुआत आज अमेरिका-कनाडा मैच से हो गई है, जिसमें अमेरिका ने कनाड़ा को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, टी20 विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी दूसरे मेजबान वेस्टइंडीज में आयोजित की जा रही है। ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में चल रहा है। यह भारतीय समय अनुसार शाम 6 बजे शुरू हुआ। जबकि लोकल समय सुबह के 8.30 बजे है।
Some glimpses from the opening ceremony of T20 World Cup 2024.❤️#USAvCAN #T20WorldCup pic.twitter.com/Lw8VmPchrn
— ICC T20WC 2024 (@T20_WC24) June 2, 2024
वेस्टइंडीज इस समारोह के बाद विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वह पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबला खेलेगा। ओपनिंग सेरेमनी में कैरेबियाई डीजे और गायकों के ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें डेविड रूडर, रवि बी, इरफ़ान अल्वेस, डीजे एना और अल्ट्रा जैसे प्रमुख लोग शामिल हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजिटल रूप से डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जा रहा है।