Iftikhar Ahmed Pakistan: अमेरिका में घुड़सवारी देखने गए इफ्तिखार अहमद, पाकिस्तानी बोले- हमारे टैक्स पर इंजॉय मत करो

Iftikhar Ahmed Pakistan Team T20 WC 2024: टी20 विश्वकप 2024 में पाकिस्तान टीम के बैटर इफ्तिखार अहमद ने अमेरिका में कुछ ऐसा कर दिया कि वह पाकिस्तानी फैंस के बीच ट्रोल हो गए।

Updated On 2024-06-03 17:23:00 IST
Iftikhar Ahmed Pakistan T20 World Cup 2024

Iftikhar Ahmed Pakistan Team T20 WC 2024: टी20 वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है। पाकिस्तान टीम भी अमेरिका आ चुकी है। उसका पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका से होना है इससे पहले टीम के खिलाड़ी मैदान में तैयारी कर रहे हैं। वहीं, टीम के मीडिल ऑर्डर बैट्समैन इफ्तिखार अहमद अमेरिका घुड़सवारी का खेल देखने पहुंच गए। उन्होंने खुद वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- One for the culture, all the way from Texas!

पोस्ट किए गए वीडियो में इफ्तिखार को अमेरिका के पारंपरिक परिधान में देखा जा सकता है। उन्होंने सेल्फी वीडियो शेयर किया। वहीं, यूजर्स ने इफ्तिखार को जमकर ट्रोल कर दिया। इनमें अधिकतर पाकिस्तानी यूजर्स हैं तो कुछ भारतीय यूजर्स ने भी इफ्तिखार को चाचा कहकर उनके खूब मजे लिए। 

यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रिया 

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- फोकस ऑन वर्ल्डकप चाचा, हमारे टैक्स पर इंजॉय ना करो आप लोग। जिस काम के लिए गए हैं, उस पर फोकस करो। एक यूजर ने लिखा- पार्ट टाइम क्रिकेटर, फुल टाइम एक्टर। चाचा ऐसे ही हैं। एक यूजर ने कहा- शिकारी की तरह लग रहे हो, इफ्तिखार वर्ल्डकप से पहले इंजॉय कर लो।

एक और यूजर ने कहा कि ब्रो प्लीज ट्रेनिंग पर फोकस करो। वर्ल्डकप जीतो फिर मजे करना। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- चाचा पहले एक मैच तो जिताओ कितने सालों से खेल रहे हो। 

Similar News