Most Hattrick: टी20 वर्ल्डकप में अब तक कितनी हैट्रिक लगी और किन गेंदबाजों ने लगाई, देखें VIDEO

Most Hattrick: टी20 विश्वकप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। वह टी20 विश्वकप इतिहास में ऐसा करने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। जानिए अब तक कौन-कौन से गेंदबाज हैट्रिक लगा चुके हैं।

Updated On 2024-06-21 16:54:00 IST
T20 WC 2024 Most Hattrick Pet Cummins

Most Hattrick: ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टी20 विश्वकप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-8 मैच में लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट चटकाएं। 

कमिंस अपने स्पैल के पहले दो ओवर में विकेट लैस रहे, लेकिन 18 और 20वें ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली। 18वें ओवर की 5 गेंद पर कमिंस ने मोहमदुल्ला को बोल्ड किया। अगले ही बॉल पर मेहदी हसन को एडम जैम्पा के हाथों डीप थ्रड पर कैच आउट कराया। इसके बाद 20वां लेकर आए कमिंस ने पहली ही बॉल पर तोहिद ह्रदोय को हैजलवुड के हाथों शॉट फाइन लेग के ऊपर कैच आउट कराया। पैट कमिंस हैट्रिक बॉल के बारे में भूल गए थे। उन्हें पता ही नहीं था कि वह हैट्रिक बॉल पर थे। इससे पहले टी20 विश्वकप के आगाज 2007 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पहली बार यह कारनामा किया था। अब तक टी20 विश्वकप में 7 बार हैट्रिक ली जा चुकी है। लेकिन एक खास बात यह कि इस रिकॉर्ड में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है।   

दोनों बार बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली और पैट कमिंस हैट्रिक ले चुके हैं। खास बात है कि दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ ही अपनी हैट्रिक पूरी की है। ब्रेट ली ने 2007 टी20 विश्वकप में हैट्रिक ली थी। 

हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज 
1. ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश के खिलाफ, साल 2007 
2. कर्टिस कैंपर, आयरलैंड, नीदरलैंड के खिलाफ, साल 2021 
3. वनिंदू हसरंगा, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, साल 2021 
4. कगिसो रबाडा, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड के खिलाफ, साल 2021 
5. कार्तिक मय्यपन,  यूएई, श्रीलंका के खिलाफ, साल 2022 
6. जोश लिटिल, आयरलैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ, साल 2022 
7. पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश के खिलाफ, साल 2024 

Similar News