यॉर्कर का बादशाह, बुमराह के जैसा ही खतरनाक, फिर भी सलेक्टर्स लगातार कर रहे इग्नोर, कौन है ये हीरो?

T Natarajan: एक ऐसा गेंदबाज, जिनसे आईपीएल से पहचान बनाई. एक गेंदबाज जिसका सबसे मजबूत हथिया यॉर्कर है. आईपीएल 2024 में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लिए. फिर भी टीम इंडिया में उसे जगह नहीं मिल रही है. आइए जानते हैं इस बॉलर के बारे में..

By :  Desk
Updated On 2024-07-09 14:33:00 IST
T Natarajan

T Natarajan: भारतीय टीम के पास एक ऐसा गेंदबाज है , जिसने आते के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका कर दिया था, लेकिन सलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को ज्यादा लंबे समय के लिए मौका नहीं दिया.  भारत का यह गेंदबाज श्रीलंका के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा और भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह ही घातक यॉर्कर गेंदें फेंकने में माहिर हैं और डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से विरोधी को नेस्तानाबूद कर देता है. ये बॉलर कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले टी नटराजन हैं.

2021 में खेला था आखिरी मुकाबला 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन तकरीबन 3 साल से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया से भारत चल रहे हैं.  नटराजन ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में खेला था.  इसके बाद से ही सलेक्टर्स ने नटराजन को टीम में मौका नहीं दिया.

सलेक्टर्स की तरफ से नहीं मिले ज्यादा मौके 

टी नटराजन को भारतीय टीम का तरफ से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी 20 और 2 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वहीं इसके साथ ही टेस्ट में उनके नाम 3 विकेट, टी 20 इंटरनेशनल में 7 और वनडे में उनके नाम 3 विकेट है.  

आईपीएल 2020 से मिली थी पहचान

टी नटराजन को उनके आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.  इसी आईपीएल में उन्होंने अपनी पहचान यॉर्कर किंग के रूप में बनाई थी, हालांकि उनका सेलेक्टर्स की तरफ से उतने मौके नहीं मिले, जितने उन्हें मिलने चाहिए थे. 

2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था डेब्यू

33 साल के इस तेज गेंदबाज ने साल 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट्स में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था.  वह सटीक यॉर्कर डालने में माहिर माने जाते हैं और बल्लेबाजों के लिए भी बड़े खतरनाक साबित होते है. नटराजन एक बार फिर भारतीय टीम में उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम में वापसी करेंगे.
 

Similar News