Sunil Narayan Century: सुनील नारायण ने ठोका IPL 2024 का पहला शतक, कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचाने ने निभाई भूमिका

Sunil Narayan Century: सुनील नारायण ने आईपीएल सीजन का पहला सैकड़ा जड़ दिया। उन्होंने 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान 13 चौके और 6 छक्के जड़ें।

Updated On 2024-04-16 21:38:00 IST
Sunil Narayan Century First Century ipl 2024

Sunil Narayan Century: कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज सुनील नारायण ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। सुनील ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 बॉल पर शतक पूरा किया। सुनील नारायण 109 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़े। 

सुनील नारायण की इस पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों का टारगेट दिया। सुनील नारायण ने पारी की शुरुआत से लेकर 17.3 ओवर तक विस्फोटक बल्लेबाजी की। इससे पहले सुनील नारायण ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उस मैच में सुनील ने बल्ले से आग उगली थी। जिसके चलते कोलकाता दिल्ली को एक बड़ा लक्ष्य दे पाया और उस मैच में KKR को जीत मिली थी। 

Similar News