Scotland vs England: इंग्लैंड-स्कॉटलैंड मैच में दूसरी बार बारिश, स्कॉट टीम ने 6 ओवर में बनाए 52 रन

Scotland vs England T20 WC 2024: टी20 विश्वकप 2024 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच छठवां मैच खेला जा रहा। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया।

Updated On 2024-06-04 22:31:00 IST
Scotland vs England T20 WC 2024

Scotland vs England T20 WC 2024: टी20 विश्वकप 2024 का छठवां मुकाबला स्कॉटलैंड और इंग्लैंड बारबडोस के केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्कॉटलैंड ने 6.2 ओवर में बगैर विकेट खोए 52 रन बनाए। इसके बाद मैच में बारिश ने दूसरी बार खलल डाला। इससे पहले भी टॉस के बाद बारिश होने लगी। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन टीम है। साल 2022 के टी20 विश्वकप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 11 
फिलिप साल्ट, जोस बटलर(कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड

स्कॉटलैंड की प्लेइंग 11 
जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन(कप्तान), मैथ्यू क्रॉस(विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, क्रिस सोल, ब्रैडली व्हील, ब्रैडली करी

Similar News