Rovman Powell Catch Video: रोवमैन पॉवेल ने लगाई हवा में छलांग, पकड़ा गजब कैच; RCB के कप्तान को भेजा पवेलियन

Rovman Powell: राजस्थान रॉयल्स के रोवमैन पॉवेल ने हवा में छलांग लगाकर फाफ डु प्लेसी का बेहतरीन कैच पकड़ा।

Updated On 2024-05-22 21:04:00 IST
Rajasthan Royals Rovman Powell Catch

RR vs RCB Eliminator Rovman Powell Catch: राजस्थान रॉयल्स के बैटर रोवमैन पॉवेल ने एलिमिनेटर मुकाबले में गजब का कैच पकड़ा। बेंगलुरु की पारी की शुरुआत में पॉवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसी को कैच हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा। बेंगलुरु की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर फाफ डु प्लेसी ने बाउंड्री लगाने की कोशिश में तेज शॉट लगाया। रोवमैन पॉवेल को डीप मिड विकेट पर कैच थमा दिया। पॉवेल ने दौड़ते हुए हवा में गजब की छलांग लगाई और फाफ को 17 रन पर आउट कर दिया।

देखें रोवमैन पॉवेल का कैच, VIDEO  

रोवमैन पॉवेल का कैच आईपीएल के इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैचों में से एक है। पॉवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और फुर्तीली फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।   

Similar News