Roston Chase Catch: रोस्टन चेस ने पकड़ी उड़ती हुई बॉल, पापुआ न्यू गिनी के कप्तान को पवेलियन लौटाया

T20 WC 2024 Roston Chase Catch: पापुआ न्यू गिनी की पारी में रोस्टन चेस ने हवा में उड़ती बॉल को लपक लिया। देखें शानदार वीडियो

Updated On 2024-06-02 21:58:00 IST
T20WC2024 WI vs PNG Roston Chase Catch

T20 World Cup 2024 WI vs PNG Match: टी20 विश्वकप 2024 के दूसरे मैच में एक बेहतरीन कैच पकड़ा गया। वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी मैच में कैरेबियाई प्लेयर रोस्टन चेस ने हवा में उड़ती हुई बॉल को लपक लिया। रोस्टन ने बैकवर्ड पॉइंट पर कैच पकड़ा। बेहतरीन कैच ने पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला को पवेलियन भेज दिया। पारी का छठवें ओवर अल्जारी जोसेफ फेंक रहे थे। आखिरी बॉल पर यह विकेट गिरा।  

मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर खेलकर 136 रन का स्कोर खड़ा किया। पीएनजी की तरफ से सेसे बाउ ने फिफ्टी स्कोर किया। उन्होंने 6 छक्के और एक चौका लगाया। कप्तान असद वाला के बल्ले से 21 रन ही निकले। इधर, वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती को 1-1 विकेट मिला। 

देखें रोस्टन चेस का बेहतरीन कैच 

Similar News